VIEW HYMN

Hymn No. 64 | Date: 26-Dec-1996
Text Size
फरियाद ये मेरी है तुझसे, क्षण भर को भुलू न नाम तेरा।
फरियाद ये मेरी है तुझसे, क्षण भर को भुलू न नाम तेरा।
माँगने को माँगू जग सारा, उससे पहले माँगू तुझसे मैं तुझको ।
मन को तू मेरे बांध ले, करबद्ध है तन मेरा तेरे चरणों में ।
बेकार है जीना तेरे बिना, मौत आयें तो तेरे चरणों में ।
तेरे बिन सूनी है मेरी जिंदगी, तेरे ख्यालों बिन अधूरी है जिंदगी ।
तेरी चीजें पा – पाके है मिट जाना, हो जाना है अमर तुझको पाके ।


- डॉ.संतोष सिंह