VIEW HYMN

Hymn No. 62 | Date: 13-Dec-1996
Text Size
ख्वाबों से दोस्ती करने के लिये सोना है जरूरी ।
ख्वाबों से दोस्ती करने के लिये सोना है जरूरी ।
गीत गाने के लिये एक ख्वाब का होना है जरूरी ।
प्रीत करना है तो मीत का होना है जरूरी ।
शायरी करने के लिये सहनी पड़ती है जुदाई ।
खुदा खुदाई करने के लिये इंसान का होना है जरूरी ।
दिल लगाने के लिये दिलदार का होना है जरूरी ।
धर्मों की दीवार तोड़ने के लिये प्रभु की सोहबत करना है जरूरी ।
किसी को अपना बनाने के लिये प्यार करना है जरूरी ।
गीत गाने के लिये संगीत का होना है जरूरी ।
तड़पना है प्यार के वास्ते, तो दिल का होना है जरूरी ।


- डॉ.संतोष सिंह