VIEW HYMN

Hymn No. 6 | Date: 20-Jun-1996
Text Size
सुन ले मेरी पुकार, करूँ तोहे दिल से याद ।
सुन ले मेरी पुकार, करूँ तोहे दिल से याद ।
माना कि ; डूबे है तेरी ही माया में ;
करना है तुझे उध्दार ।
सुन ले मेरी पुकार ; करूँ तोहे दिल से याद ।
भेजा है तूने इस जग में
आना ही होगा तुझको ही लेने
ना मैं ज्ञानी हूं, ना ही ध्यानी हूँ
जो भी हूँ, जैसा भी हूँ बस तेरा ही हूँ ;
सुन ले मेरी पुकार करूँ तोहे दिल से याद ।


- डॉ.संतोष सिंह