VIEW HYMN

Hymn No. 53 | Date: 18-Nov-1996
Text Size
झूठी है, झूठी है, मेरी हर इबादत छूटी है,
झूठी है, झूठी है, मेरी हर इबादत छूटी है,
इच्छाओं के धरातल पे बुनियाद डाली है मैंने ।
इर्ष्याओं की दीवार खडी की है, अपने चारों और;
लालच और मोह की डाली है छत मैंने ।
वासनायें और कामनायें इस धर की खिडकी और दरवाजे है ।
अरे अंदर से जर्जर हो चुकी है मेरी इमारत ।
आँखों में आँसू है गम ना है मुझे उसका,
दिल में है इक् आस कभी तो तू करेगा निवास।


- डॉ.संतोष सिंह