VIEW HYMN

Hymn No. 519 | Date: 25-Dec-1998
Text Size
मेरे दिल में प्रभु तू ही तू है दूसरा कोई नहीं ।
मेरे दिल में प्रभु तू ही तू है दूसरा कोई नहीं ।
मेरे प्यार पर अधिकार बस तेरा है, ना ही बदलतें रिश्तों का।
जुदा मैं तुझसे हुआ हूँ, एक दिन जुडना मूझको तुझसे ही है ।
बदलता है सब कूछ, बदला ना तू, निर्मल – निश्चल सदा इक् सा है।
लूटा दूं सब कूछ मेरा, जब तक प्यार ना लूटाया तो पाऊँ कैसे तूझे ।
दर बदर की ठोकरें खानी पड़े तो खाऊँ मैं तरें दर पे आनें के लिये।
तेरी सजंदा करना चाहता हूँ, जब तक बेदम ना हो जाये ये जिस्म।
फौलाद सा अगर तेरा दिल है तो कोमल है प्यार मेरा।
जड़े जमा लूंगा तेरे सीनें में, आज नहीं तो कल प्यार कर करकें तूझे ।
जन्नत नहीं जान मुझे, दोजख की सैर करनी पड़ाr तैयार हूँ मैं तेरे लिये।
लावारिस हूँ मैं तेरे बिना, तेरे सिवाय कौंन है मेरा ।
जनम दर जनम लेता रहूंगा, तेरे चरणों मे अर्पण खुदको करूंगा।


- डॉ.संतोष सिंह