VIEW HYMN

Hymn No. 39 | Date: 07-Oct-1996
Text Size
बातें बताने से कांम नहीं चलेगा, कुछ करके दिखाना होगा ।
बातें बताने से कांम नहीं चलेगा, कुछ करके दिखाना होगा ।
बहुत रो लिया दुनियादारी का रोना, उससे उबर के दिखाना होगा ।
मन की चंचलता को त्याग कर, खुद (आत्मा) का रूप निखारना होगा ।
सच्चाइयों से मुँह मोडके बहुत जी लिया, उससे प्रीत करके दिखाना होगा ।
दुश्मनी दुश्मनों से बहुत कर लिया, उनको दोस्त बनाके दिखाना होगा।
ईश्वर से भेद बहुत बरत लिया, उसका होके दिखाना होगा ।


- डॉ.संतोष सिंह