VIEW HYMN

Hymn No. 2850 | Date: 19-Oct-2004
Text Size
अभावो से भरी जिंदगी मैं कुछ देना है तो दे दे तेरे प्रेम का भाव।
अभावो से भरी जिंदगी मैं कुछ देना है तो दे दे तेरे प्रेम का भाव।
दुःखो का करना पड़े सामना, तो जला दे दिल मैं परम विश्वास की बाती।
पैंदा हो कैसी भी हालत, सहज रहते हुये गाये गीत करूणा के तेरे।
अपने परायों का भेद मिट जाये मन से, तेरे सिवाय किसी ओर की न पाऊँ।
मिले अंदाज जिंदगी को दिवानगी का, बार बार तेरा होश जो उड़ ले जाऊँ।
भरम दूर हो जाये सारे, करने के लिये करना हो बस तेरे लिये जीना है।
फैले हाथ तो तेरे आगे, देना हो तो तू दे दे चाहे हजारों हाथों से।
तन के खड़ा रहूँ पर मन से झुंका रहू, तेरी अनंत गाथा गाता रहूँ।


- डॉ.संतोष सिंह