VIEW HYMN

Hymn No. 2373 | Date: 28-Jun-2001
Text Size
है अगर दम तो नैन लड़ा ले, चुराके दिखा दूंगा तुझको तुझसे।
है अगर दम तो नैन लड़ा ले, चुराके दिखा दूंगा तुझको तुझसे।
चुराऊँगा दीवानगी की हद तक जाके, दिल का तेरे चैन।
बह उठे नयनों से रैन अगर, तो हंसाने के वास्ते गुजर जाऊँगा हद तक।
तेरे कदम जहा में जहा जहा पड़ेंगे, वहां वहां तेरा सजदा करुँगा।
तू कितना भी दूर होगा मुझसे, पर मन मेरा करीब होगा तेरे।
यूं ही न जाने दूंगा तेरी बातो को, पुरूषार्थ से कर दिखाऊँगा पूरा।
गुजारिश करुँगा हर पल प्रेम से, जो मिला मौका तो गुजर जाऊंगा परवानगी की हद तक।
बेची न है कोई जद्दोजहद मन में, मन का जो मीत बन गया तू।
सुबह हो या शाम न बचा कोई काम, जो काम तेरा प्यार बन गया।
तुझसे जुड़े पल हो चाहे कितने भी गमगीन, पर उसमें भी आता है मजा दिल को।


- डॉ.संतोष सिंह