VIEW HYMN

Hymn No. 2249 | Date: 11-Apr-2001
Text Size
कुछ बाते ऐसी होती है, जिनको कहने के लिये अलफाज नहीं होते।
कुछ बाते ऐसी होती है, जिनको कहने के लिये अलफाज नहीं होते।
प्यार में मिल लो हजारो बार, फिर भी तरसता है दिल एक बार के लिये।
परवानों का प्यार करने का अंदाज हो कितना भी अलग, पर खाक होते है शमा के लिये सब
रब माना तेरे प्यार का तब अभी तक आया नहीं, पर हमने तेरे वास्ते तड़पना छोड़ा नहीं।
ऐतराज तेरा मुझसे तो जायज है, पर मेरा प्यार नाजायज तो नहीं।
शिकवाई हो सकती है लाख तुझसे, पर दिल के किसी कोने में, न कोई रुसवाई नहीं।
खेल सकता है तू खेल माया के नाम पे, मौका तो हमने दिया कर्मों का सैलाब देके।
उफ तक न करुंगा पाया है जिगर तुझसे, देखूगा तू कितना कहर ढा सकता है हमपे।
हमने कब कहा कहा तू देना सुबहो शाम अपनी, एकनजर काफी है तेरी प्यार भरी हौसला अंजाम देने के लिये।
जो बात बनती नही कर गुजरेगा बंदा, बस दिल को तू अहसास दिलाते रहना खट्टी मिट्टी तेरे।


- डॉ.संतोष सिंह