VIEW HYMN

Hymn No. 2248 | Date: 10-Apr-2001
Text Size
अपनी नाकामीयों का नाम न देना चाहूँ तेरा।
अपनी नाकामीयों का नाम न देना चाहूँ तेरा।
अपनी नासमझियों को नाम नहीं देना चाहूँ तेरा।
अपनी बेशर्मी को नाम न देना चाहूं तेरा।
अपनी बेवफाई को नाम न देना चाहूँ तेरा।
अपनी बदहवास हरकतो को नाम न देना चाहूँ तेरा।
अपनी उलजूल आदतों को नाम न देना चाहूँ तेरा।
अपनी बदनसीबी को नाम न देना चाहूँ तेरा।
अपनी शिकायतों को नाम न देना चाहूँ तेरा।
अपनी लापरवाही को नाम न देना चाहूँ तेरा।
अपनी नक्कारपने को नाम न देना चाहूँ तेरा।


- डॉ.संतोष सिंह