VIEW HYMN

Hymn No. 2238 | Date: 07-Apr-2001
Text Size
जलाये रखना तू दिलो में हमारे, प्यार की ज्योत सदा।
जलाये रखना तू दिलो में हमारे, प्यार की ज्योत सदा।
अखंड रहे विश्वास हमारा, पल भर को च्युत होने न देना।
गमों से भरी जिंदगी में गाऊँ गीत प्यार के जिंदा दिली से।
जो आड़े आये करम तेरे मेरे बीच में, उसे काट दूं पुरूषार्थ से।
समय का फेर पड़ा मन पे, उससे पहले बन जा मनमीत तू मेरा।
हार जाऊँ जिंदगी को उससे पहले, हार जाऊँ तेरे हाथों खुद को।
कोई साथ दें या न दे कोई गम नहीं, पर देना तू साथ सदा।
रास्ता हो कैसा भी, पर रहना तू हमराही बनके संग सदा।

जीवन के जंग से ना मुंह चुराऊँगा, पर दिल को अहसास दिलाना तेरा।
मुझे छोड़के न जानां तू कभी, जब भी जाना साथ तू लेते जाना।


- डॉ.संतोष सिंह