VIEW HYMN

Hymn No. 2236 | Date: 07-Apr-2001
Text Size
यारी खायी है कसम तेरे प्यार की निभाने की कोशिश करेंगे पुरजोर।
यारी खायी है कसम तेरे प्यार की निभाने की कोशिश करेंगे पुरजोर।
तन में ताकत न है तो क्या से, दिल तो पाया है दमदार हमने।
चोट पे चोट तू देना कितनी भी जोर से, उफ् तक न करूंगा।
मन कितना भी डूबा रहेगा शोक में, पर पीड़ा को न झांकने दूंगा नजरों से।
होगा जो भी हाल मेरा, पर जब तक जिऊँगा करूंगा तुझसे ही प्यार।
फसाना बन पाये या न पाये, पर तेरे प्यार का अफसाना गाता जाऊँगा।
मैंने प्यार किया है न कुछ पाने के वास्ते, दोनों हाथों से खुद को लुटाता जाऊँगा।
तू जो भी समझना पर मुझे दूर न करनी है तेरी समझ पर प्यार तो करते रहने देना।
आगोश में न ले सका तो कोई शिकवा नहीं, पर किसी कोने से जी भरके निहार लेने देना।
प्यासा हूँ तेरे प्यार का, प्यार न पा सका तो करूंगा प्यार विरह के पलों को जो दिलाये यादें तेरी।


- डॉ.संतोष सिंह