VIEW HYMN

Hymn No. 2223 | Date: 20-Mar-2001
Text Size
दिल करता है हर पल तुझे देखना, देखते देखते गुम हो जाना तेरे नयनो में।
दिल करता है हर पल तुझे देखना, देखते देखते गुम हो जाना तेरे नयनो में।
सिलसिला चलाये रखना चाहे टूट जाये डोरी श्वासों की पर तू ना झपकाना पलको को।
बिगड़ती बात बन जायेगी, मुझे जैसा संसारी तेरे प्यार में रम जायेगा।
कृपा का सिलसिला तू न तोड़ना, किया है इंतजार न जाने कितनी सदियों में।
माना आड़े आते है प्रारब्ध मेरा, पर तू मुझे इस संसार सागर में न छोड़ना।
बड़ी मुश्किल से मिला है तेरा साथ, मेरे दिल को तू न तोड़ना।
चाहत तो इतनी है तेरे रहते न रहते मिलता नहीं आराम मेरे दिल को।
जलता हूँ हर पल मिलन की तड़प में, झड़प होती है अपने आपके संग।
कुछ पल के लिये पड़ती है सुखद फुहार दिल पे, जब मिलता हूँ तुझसे।
ज्यों का त्यों तू छोड़ जाता है हमको, क्यूं नही इक् बार संग लिये जाता है हमको।


- डॉ.संतोष सिंह