VIEW HYMN

Hymn No. 2221 | Date: 19-Mar-2001
Text Size
जो बात आये दिल में, उमड़ बेहतरीन नगमे बनके।
जो बात आये दिल में, उमड़ बेहतरीन नगमे बनके।
इसलिये न कि हमने कहा, दिल को तेरे छू जाने के वास्ते।
चलता रहे दौर गाके सुनाने का, दिल को तेरे गुदगुदाने का।
हर लेना तू मेरे मन की, चले न जोर उसपे किसी और का।
दौर ना होने देना खत्म मोहब्बत का, जुर्रत मेरी ओर बढाते जाना।
हो जाये चाहे खत्म हम, पर रहे जिद मोहब्बत में तेरे सदा।
अदा कर नहीं सकता, कुछ न था न हूँ, न ही रहूंगा।
मेरे बहाने सुनायी जायेगी तेरी प्रेम कंहानी संसार में।
होगी कितनी पुरानी, पर हर प्रेमी दोहरायेगा बनाके अपनी कहानी।
जब जब गाऐगा कोई दिलवाला चुराता जायेगा तेरे दिल को।


- डॉ.संतोष सिंह