VIEW HYMN

Hymn No. 1967 | Date: 07-Sep-2000
Text Size
पूजतें नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है तेरे चमत्कारों को।
पूजतें नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है तेरे चमत्कारों को।
पूजते नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है तेरे स्थानों को।
पूजते नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है सामने खड़ी भीड़ को।
पूजते नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है हम अपनी इच्छाओं को।
पूजते नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है हम अपने चिंताओं को।
पूजतें नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है हम अपने डर को।
पूजतें नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है तेरे दरबानों को।
पूजतें नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है तेरी दूरीयों को।
पूजतें नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है अपने क्रिया – कलापों को।
पूजतें नहीं ईश्वर हम तुझको, पूजतें है अपने मन को।


- डॉ.संतोष सिंह