VIEW HYMN

Hymn No. 1891 | Date: 26-Jul-2000
Text Size
आपकी कसम बदनाम न होने देंगे तेरे नाम को।
आपकी कसम बदनाम न होने देंगे तेरे नाम को।
माना कि पहले का वादा न निभाया, फिर भी इल्जाम न देना।
कोई कसर बाकी न रखी, इस चाय के इंसा को बदलने के वास्ते तूने।
प्रारब्ध को आबध्द किया आपने आप में, फेरा पानी मेरे कर्मों पे।
होनी को ना होने दिया, अनहोनियों से पड़ा न था पाला हमारा।
अरे खुद पे तो विश्वास न था, क्यो ये भूला तू तो साथ खड़ा था।
सुना था जड़ होते है बहुत से लोग, अपने आपको माना उनमें से हूँ एक।
अरे न किया खुद की परवाह, कर्मों का तांता बाँधने से पहले।
गैरत होती तनिक सी भी, तो मुँह ना दिखाता परम् तुझे कभी।
अभी तक अगर होश में आ गया तो बाहें फैलाये तू पास बुलायेंगा।


- डॉ.संतोष सिंह