VIEW HYMN

Hymn No. 1650 | Date: 06-Apr-2000
Text Size
प्यार – प्यार – प्यार हमको कर लेने दे जी भरके प्यार।
प्यार – प्यार – प्यार हमको कर लेने दे जी भरके प्यार।
माना ना तूने टोका कभी, पर प्यार से भर दे दिल को मेरे।
मन में खिलेंगे फूल प्यार के, अर्पित करुँगा कदमों में तेरे।
झरते रहेगे नजरो से प्यार, यार तुझे अपना बनाने के वास्ते।
ज्ञान में होगा प्यार, सोच – विचारों में भी होगा प्यार।
चलेगा ना तब किसीका जोर, प्यार बनके दौडूँगा तेरी और।
मेरी हाथों में ना है बदलना, जब चाहेगा तू कर सकते सब कुछ।
जब याद आ जाती है तेरी, तब पछताता हूँ किये हुये पे अपने।
मुझे ना जोड़ना किसी और से जुड़ जाने दे मुझको तुझसे।
मुझे दे दे तेरा प्यार, मिलेगा साथ जब – जब करुँगा जी भरके प्यार।


- डॉ.संतोष सिंह