VIEW HYMN

Hymn No. 3 | Date: 01-May-1996
Text Size
नाम तेरे बहुतेरे
नाम तेरे बहुतेरे
रूप तेरे अनेक ।
फिर भी है तू एक
कर दिया हमारी नजरों ने,
तुझमें भी भेद ।
अलग – अलग जन्मों में,
गायें तेरे ही रूपों के गीत ।
फिर भी जान न पायें
कि तू है एक ।


- डॉ.संतोष सिंह