VIEW HYMN

Hymn No. 2020 | Date: 05-Oct-2000
Text Size
तपते हुये रेगिस्तान में तलाश रहती है राही को चश्में की।
तपते हुये रेगिस्तान में तलाश रहती है राही को चश्में की।
वैसे इस धरा पे तलाश थी हमको, तेरी न जाने कब से।
तेरी कृपा की बदौलत पाया हूँ न जाने दूंगा अब हाथों से।
बहुत खेल – खेला आँख – मिचौली का न जाने क्या क्या बनके।
अब तो कुछ न बनके सिमट जान है प्रियतम् तेरी बांहो में।
सफर न था कभी खत्म, होने वाला, मिलते ही तुझसे नजर आ गयी मंजिल।
झेला था बहुत कुछ झेलने जैसा न रह गया कुछ, तेरा साथ मिलते ही।
आगाह तूने बहुत बार किया, फिर भी न जाने क्यूँ ओखली में सर हमने दिया।
लौटा ले चल उसी जगह जहाँ प्यार की पीगें बढायीं थी संग तेरे।
याद तो न आ रहा है सब कुछ, पर होते हुये सब कुछ खाली खाली सा लगता है।


- डॉ.संतोष सिंह