VIEW HYMN

Hymn No. 2001 | Date: 28-Sep-2000
Text Size
मां तेरे दर पे बैठा हुआ है पुत्र तेरा बाट जोहते।
मां तेरे दर पे बैठा हुआ है पुत्र तेरा बाट जोहते।
रो रोके हाल हुआँ है बुरा, फिर भी आस नहीं है ।
लाख आयें राह में रोढ़ा पर करें प्रयास अथक तेरे वास्ते।
हर बार चला कई बार भटका, फिर भी तेरी और बढ़ता रहा।
माना पूछ न है तेरे सद्पुत्रों के आगे, इस पुत्र की कोई।
मत तू मुख मोड़ना देखके कर्मों को मेरे, इशारे से बढ़ाते रहना।
तेरा ना कुछ बिगड़ेगा, पर तेरे बिना सरेआम लुट जाऊँगा।
लघु से भी हूँ लघुत्तर, फिर भी बरसाना कृपा तेरा इस कन्निप पे।
चाहे आज जो दुष्कर हो, कल कर जाऊँगा सहजता से।
दाग लगे मेरे दामन पे कितना भी, पर नाम तेरा कर जाऊँगा।


- डॉ.संतोष सिंह