VIEW HYMN

Hymn No. 1676 | Date: 20-Apr-2000
Text Size
मुझे कर लेने दो प्यार अपने प्रियतम से दिल ही दिल में।
मुझे कर लेने दो प्यार अपने प्रियतम से दिल ही दिल में।
कितना बड़ा झूठ है, हाँ झूठ ही सही मुझे देख लेने दो ख्वाब दिन में।
माना नहीं कहा हुआ तेरा, तड़पाते रहना तू हमको सदा।
मेरे बहानो में ना बहना, देना जुदाई की तू लंबी सजा।
हर पल तू करना वार दिल पे, यादों की ढाल से सह जायेगे।
अब ना कहूँगा कुछ तुझसे, था बईमान पहले से ही मैं।
जतलाने न आया हूँ, गुमनाम होके डूबा रहना चाहूँ दिल में।
किसी काम का ना था तेरे, महंगा हूँ इक् – इक् अन्न दाने को।
तेरा कहा हुआ ना किया कभी, रोना रोया फरियादों का सदा।
जुदा तो हूँ, पर जुदा ना होने देना – ऐ मेंरे परम खुदा।


- डॉ.संतोष सिंह