VIEW HYMN

Hymn No. 2401 | Date: 24-Jul-2001
Text Size
बाकी है, बाकी है, अभी तो बहुत कुछ बाकी है, बाकी है, बाकी है अभी...
बाकी है, बाकी है, अभी तो बहुत कुछ बाकी है, बाकी है, बाकी है अभी...
अभी तो लबों से हुआ है जाम, पुरा पीना बाकी है, बाकी है, अभी...
नशा तो अभी हुआ, नशे के हर दौर से गुजरना बाकी है बाकी है, अभी...
परदे में है सब कुछ, परदानशीन करना बाकी है, बाकी है, अभी...
बढ़ रहा हूँ बिना शोर के, पूरा जोर लगाना बाकी है, बाकी है, अभी...
ज्यों का त्यों सब कुछ है, पर मचल रहा है अंतर मेरा, बाकी है, बाकी है, अभी...
अभी तो घूंट भरा है, हलक से उतारना बाकी है, बाकी है अभी...
अहसास हो रहा है धीरे धीरे प्यार का, यार को घायल करना बाकी है, बाकी है, अभी...
कायल होता जा रहा हूँ प्यार का, घायल होना बाकी है, बाकी है, अभी...
शुक्रिया तेरा जो आया साकी बनके तू, कसम से चूर करके भी न छोड़ना, बाकी है, बाकी है अभी...


- डॉ.संतोष सिंह