VIEW HYMN

Hymn No. 2313 | Date: 10-May-2001
Text Size
हो यारा हो यारा मैं हूँ तेरे प्यार का सहारा।
हो यारा हो यारा मैं हूँ तेरे प्यार का सहारा।
पल जीवन में हो कोई, पर तेरे बिना न हो गुजारा।
लाख भटकता रहा, पर न मिला तेरे जैसा मनचाहा।
हो यारा हो यारा, मैं हूँ तेरे प्यार का मारा।
सच पूछो तो मिली मन को अपार खुशी, जो तेरे पीछे आया।
न जाने कैसी गुदगुदी होती थी दिल में, जो कदम रखते थे तेरी ओर।
रोम–रोम उमंगो से घिर जाता है, जो रहते है तेरे पास।
हो यारा हो यारा, मैं हूँ तेरे प्यार का मारा।
सिला जो भी दिया तेरे प्यार का, हर सजा मजूर है हमको।
कर्मों का कहर गिरने दे, पर अब न दूर होंगा तू मेरे मन से।
मेरे राह में लाना शोलों, ओर तूफां का सैलाब, इनपे से चलके आने का मजा होंगा कुछ ओर।
हो यारा हो यारा, मैं हूँ तेरे प्यार का मारा।


- डॉ.संतोष सिंह