VIEW HYMN

Hymn No. 2296 | Date: 30-Apr-2001
Text Size
अभी बाकी है, अभी बाकी है प्रभुजी तेरे प्यार का जलवा देखना अभी बाकी है।
अभी बाकी है, अभी बाकी है प्रभुजी तेरे प्यार का जलवा देखना अभी बाकी है।
माना प्यार को निखरना अभी बाकी है, मन को तेरे रंग में रंगना अभी बाकी है।
दिल पे कयामत ढाना अभी बाकी है, प्यार में बहुत कुछ होना अभी बाकी है।
अभी बाकी है, अभी बाकी है प्रभू जी तेरे प्यार का जलवा देखना अभी बाकी है।
फिर भी तड़पता हूँ तुझे याद करके, तेरे बिना अधुरा पाता हूँ अपने आपको।
कई बार हुआ मन लगा कहीं ओर, पर रास न आया तेरे सिवाय कोई ओर।
अभी बाकी है, अभी बाकी है प्रभू जी तेरे प्यार का जलवा देखना अभी बाकी है।
सताती है कई बातें, जब खुदको दूर तुझसे हूँ पाता, तड़पता हूँ ओर तड़पने के लिये।
खुशी हो कितनी भी पर जुड़ी न हो तुझसे, तो खुश नहीं हो पाता हूँ।
अभी बाकी है, अभी बाकी है प्रभु जी तेरे प्यार का जलवा देखना अभी बाकी है।
जीवन में अब भी आते है भाव बहुत से, पर तेरे बिन लगते है बेजान से सब।
किसी भी रिश्ते में रमता नहीं है मन, जब से कायम हुआ है तुझसे रिश्ता।
अभी बाकी है, अभी बाकी है प्रभु जी तेरे प्यार का जलवा देखना अभी बाकी है।
अधुरे घड़े को पुरा भरना अभी बाकी है, आशाओं को पूरा कर दिखाना अभी बाकी है।
तेरे पास रहके तेरा हो जान अभी बाकी है, खुदमें रहते तुझमें रहना अभी बाकी है।
अभी बाकी है, अभी बाकी है प्रभु जी तेरे प्यार का जलवा देखना अभी बाकी है।


- डॉ.संतोष सिंह